मुजफ्फरनगर।
मंगलवार की शाम को अधिक गर्मी के चलते छत पर मां के साथ बैठे बच्चे पर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई ।बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर खुर्द निवासी किसान मुकेश की पत्नी भावना मंगलवार शाम को अपने बड़े बेटे 10 वर्षीय आरव वह छोटे बेटे के साथ अधिक गर्मी के चलते छत पर बैठी हुई थी। अचानक मौसम खराब होने पर चलते तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। आकाश में बिजली कड़कडाने लगी। महिला अपने बच्चों को लेकर छत से नीचे उतरने ही लगी कि अचानक आकाश से बिजली बड़े बेटे आरव पर गिर गई। बिजली गिरने के बाद आरव बेहोश होकर छत पर गिर गया। महिला ने शोर मचाया तो मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। बच्चे की गंभीर हालत के चलते उसको खतौली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। आरव की मौत से गांव में भी गम का माहौल है।