मुजफ्फरनगर पालिका के वार्ड चार में 69.84 और वार्ड 47 में 38.32 फीसदी मतदान

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर नगर पालिका में 55 वार्ड है। जिसमें से वार्ड संख्या 4 में अधिक और वार्ड संख्या 47 में सबसे कम मतदान हुआ है। वार्ड संख्या चार वहलना में कुल 6840 मतदाताओं में से 4777 मतदाताओं ने मतदान किया है। इस वार्ड में करीब 69.84 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं वार्ड संख्या 47 सुथराशाही में कुल 6697 मतदाताओं में से मात्र 2566 मतदाताओं ने मतदान किया है। इस वार्ड में करीब 38.32 फीसदी मतदान हुआ है।
नगर पालिका के 55 वार्डों में से सदस्य पद पर अधिकांश वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने राजनीतिक दलों से खडे प्रत्याशियों को टक्कर दी है। इन प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ है। वहीं कुछ वार्डों में सभासद पद पर भाजपा और सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रहा है। नगर पालिका के वार्ड संख्या चार में गांव वहलना, मीरापुर और मंधेडा शामिल है। इस वार्ड में सबसे अधिक मतदान 69.84 फीसदी हुआ है। इस वार्ड में 6 हजार 840 मतदाता है। जिसमें से 4 हजार 777 मतदाताओं ने मतदान किया है। वार्ड संख्या 12 रामलीला टिल्ला में 63.57 फीसदी मतदान हुआ है। इस वार्ड में 5311 मतदाताओं में से 3376 मतदाताओं ने मतदान किया है। वार्ड संख्या 40 मल्हूपुरा द्वितीय में 63.82 मतदान हुआ है। इस वार्ड में 6153 मतदाताओं में से 3927 मतदाताओं ने मतदान किया है। वार्ड संख्या 44 लद्दावाला द्वितीय में 64.66 फीसदी मतदान हुआ है। इस वार्ड में 4290 मतदाताओं में से 2774 मतदाताओं ने मतदान किया है। वार्ड संख्या 53 खालापार षष्टम में 55.21 फीसदी मतदान हुआ है। इस वार्ड में 4912 मतदाताओं में से 2712 मतदाताओं ने मतदान किया है। इसके अलावा वार्ड संख्या 47 सुथराशाही में 38.32 फीसदी मतदान हुआ है। इस वार्ड में 6697 मतदाता है जिसमें से 2566 मतदाताओं ने मतदान किया है। वार्ड संख्या 6 उत्तरी सिविल लाइन में 38.57 फीसदी मतदान हुआ है। इस वार्ड में 6269 मतदाताओं में से 2418 मतदाताओं ने मतदान किया है। वार्ड संख्या 1 अलमासपुर प्रथम में कमलनगर, अलमासपुर, सुरेन्द्रनगर, द्वारिकासिटी, कूकडा आंशिक, जगदीशपुरम क्षेत्र आता है। इस वार्ड में 44 फीसदी मतदान हुआ है। इस वार्ड में 9155 मतदाताओं में से 4028 मतदाताओं ने मतदान किया है। वार्ड संख्या 10 आर्यपुरी में 40.36 फीसदी मतदान हुआ है। इस वार्ड में 8794 मतदाताओं में से 3549 मतदाताओं ने मतदान किया है। वार्ड संख्या 17 कूकडा द्वितीय में 43.39 फीसदी मतदान हुआ है। इस वार्ड में 6306 मतदाताओं में से 2736 मतदाताओं ने मतदान किया है। वार्ड संख्या 30 गांधीनगर में 39.94 फीसदी मतदान हुआ है। इस वार्ड में 6988 मतदाताओं में से 2791 मतदाताओं ने मतदान किया है। वार्ड संख्या 36 दक्षिणी भोपा रोड संजय मार्ग प्रथम में 43.18 फीसदी मतदान हुआ है। इस वार्ड में 8479 मतदाताओं में से 3661 मतदाताओं ने मतदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *