मुजफ्फरनगर
तितावी क्षेत्र में निर्माणधीन पुल से तमंचों के बल पर गार्ड को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों से तितावी पुलिस की बघरा के जंगल में मुठभेड हो गयी। पुलिस मुठभेड के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि उनके दो साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों से पुलिस ने लोहे की सैटरिंग प्लेट, एक बुलेरो गाडी व तमंचे बरामद हुए है।
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि तितावी में निर्माणाधीन पुल से गार्ड को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर बदमाश 70 लोहे की सैट्ररिंग प्लेट लूटकर फरार हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घेराबंदी शुरु की। तितावी थाना प्रभारी रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया बघरा के जंगल में बदमाशों को घेराबंदी कर ली गयी। घेराबंदी होने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश इनाम निवासी मोहल्ला मुस्तर्क थाना मीरांपुर, आश मोहम्मद उर्फ आस निवासी सिखेडा घायल हो गए। जबकि पुलिस ने उनके साथी फुरकान निवासी खालापार हाल निवासी भोपा व मोनीश निवासी सुजडू को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से लगभग सात लाख रुपए की कीमत की 70 लोहे की सैट्ररिंग की प्लेट, दो तमंचे, दो चाकू व एक बुलेरो पिकअप बरामद की है। पुलिस बदमाशों का अपराधिक इतिहास पता करने में जुटी है।