मुजफ्फरनगर
खतौली कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में 21 वर्षीय दीपक की हत्या के बाद शव को विटोरो में जला दिया गया। दीपक 10 मार्च की शाम से गायब था। रविवार की सुबह गांव के समीप रखे बिटोरा मैं शव जलता पाया गया।
परिजनों ने पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह पूरी तरह से जल चुका था। मृतक दीपक की पहचान उसके कपड़ों से की गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस से नोकझोंक हुई करीब 4 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम पर भेजा गया। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में एक युवक को हिरासत में लिया है।