मुजफ्फरनगर।
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलोरा में दूध का काम करने वाले दूधिया को घर में घुसकर गांव के ही व्यक्ति ने गोली मारकर सनसनी फैला दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया।
शुक्रवार की देर रात्रि गांव तिलोरा में घर में घुसकर शौकीन दूधिया को गांव के ही जय भगवान ने गोली मारकर किया घायल। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया चिकित्सकों ने घायल को गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया जिला चिकित्सालय से भी मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर किया।
घायल शौकीन दूधिया के भाई ने गांव के ही जय भगवान के नाम मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रात्रि में ही जय भगवान को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है।