मुजफ्फरनगर।
जन्मदिन में हर्ष फायरिंग, गिरफ्तार
थाना सिविल लाइन के सरकूलर रोड पर जन्मदिन मना रहे युवकों में से एक युवक ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सोंटा का रहने वाला बताया गया है।
देर रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरकूलर रोड पर सड़क पर खड़े होकर कुछ युवक अपने साथी का जन्मदिन मना रहे थे। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सोंटा निवासी अक्षय का जन्मदिन मनाया जा रहा था। जन्मदिन में अक्षय ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी। हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए अक्षय व उसके साथी को हिरासत में ले लिया हालांकि उसके साथी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अक्षय के खिलाफ पुलिस ने हर्ष फायरिंग की कार्रवाई की है। गिरफ्तार सुशील मूंछ के राइट हैंड यशपाल राठी का बेटा है जिसका कुछ साल पूर्व हाईवे पर मर्डर कर दिया गया था ।पुलिस ने अक्षय का लाइसेंसी पिस्टल जब्त करते हुए निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।