धूमधाम से मनाया गया मां शाकुम्भरी का जन्म उत्सव

 

गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सिद्ध पीठ मंदिर में मां शाकुम्भरी का जन्म उत्सव बडे धूमधाम के साथ मनाया गया। पंडित श्रवण शर्मा ने मां भगवती का पूजन विधि विधान के साथ कराया। इस दौरान विशाल हवन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने आहुती देकर धर्मलाभ उठाया है। इसके बाद मां शाकुम्बरी की विशाल आरती और भंडारे का आयोजन किया गया।


सोमवार को मां शाकुम्भरी देवी के मंदिर को बच्चों के द्वारा गुब्बारे और आकर्षण फुलों से सजाया गया। सुबह सभी महिला श्रद्धालुओं के द्वारा मां की पूजा अर्चना की गई।

पंडित श्रवण शर्मा के द्वारा श्री गणेश पूजन, मां भगवती पूजन, नव ग्रह पूजन, श्री भैरव बाबा जी का पूजन विधि विधान के साथ कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां को नारियल और प्रसाद चढाया। इसके बाद मां शाकुम्भरी देवी का हवन किया गया। जिसमें महिला श्रद्धालुओं के द्वारा आहुती देकर धर्म लाभ उठाया गया। पूजन के बाद मां की विशाल आरती की गई।

वहीं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान ठाकुर नकली सिंह, शांतिदेवी, अमित पुंडीर, ममता देवी, वैष्णवी, अभय प्रताप, रामकुमार पुंडीर, सुमित कुमार, प्रियंका, गीता देवी, रेखा, रजनी, बबीता, जगवती, उषा, मीना, रूकमेश, सपना, कनक, अनामिका, सोनू, कुलदीपकुमार, कुलदीप पुंडीर, संजू कुमार, शिवम कुमार, रामकुमार, अंकित कुमार, गोपाल कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *