शहर के मुख्य मार्ग पर कूडा डालकर गंदगी फैलाने पर नगर पालिका ने भगत सिंह रोड के पांच दुकानदारों को नोटिस भेजा है। वहीं उक्त दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा है। नगर पालिका ने दुकानदारों को कडी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा शहर में नाइट स्वीपिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शहर की मार्किटों में असर देखने को मिल रहा है। इस अभियान में दुकानदार भी नगर पालिका प्रशासन का सहयोग कर रहे है। नगर पालिका के द्वारा मुख्य मार्गों की सफाई कराने के बावजूद भी कुछ दुकानदारों के द्वारा बाद में कूडा आदि डालकर गंदगी फैलाई जा रही है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने बताया कि नाइट स्वीपिंग अभियान के बावजूद भी मुख्य सड़कों पर कूड़ा डाला जा रहा है। ईओ के निर्देश पर ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। भगत सिंह रोड निवासी नरेश कुमार सहित पांच दुकानदारों को नोटिस भेजे गये हैं। गन्दगी फैलाने पर इन लोगों से जवाब तलब किया गया है। नरेश कुमार ने जवाब में बताया कि उनके द्वारा सड़क पर कूड़ा नहीं डाला जाता है, बल्कि काफी समय से उनके मकान के पास ही कूड़ा डाला जाता रहा है। इसके लिए वो सभी को मना भी करते रहते हैं, लेकिन कोई नहीं मानता है, वो पालिका को गन्दगी हटाने में पूर्ण सहयोग को तैयार हैं।
आर्यपुरी में चलाया जागरूकता अभियान
मुजफ्फरनगर। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या दस आर्यपुरी में डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के लिए जागरूगता अभियान चलाया गया है। स्थानीय लोगों को कूडा इधर उधर न डालकर कूडा गाडी को देने के लिए कहा गया है। स्वच्छता में सहयोग करने की स्थानीय लोगों से अपील की गई है।