चरथावल के गांधी इंटर कालेज में युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें जूनियर, सब जूनियर एवं सीनीयर वर्ग में एथलेटिक्स कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर एवं भाजपा नेता विवेक बालियान के द्वारा किया गया। सभी विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह ने बताया कि कबड्डी सीनियर में कसौली टीम ने प्रथम और बधाई कलां टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
कबड्डी जूनियर में प्रथम स्थान कसौली टीम और द्वितीय स्थान कुल्हेडी टीम ने प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि 800 मीटर और 400 मीटर दौड में जूनियर वर्ग महिला में सुगंध कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
200 मीटर और 100 मीटर दौड में जूनियर वर्ग महिला में आशा प्रथम रही है। वहीं 100 मीटर सब जूनियर पुरूष दौड में निक्षित प्रथम और 100 मीटर जूनियर दौड में नितिन कुमार प्रथम रहा है। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, पिंटू मलिक, अंकित, धर्मेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, रवि राणा, समीर मलिक, आकाश, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।