विकास भवन के सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में प्रेसवार्ता की। डीएम ने बताया कि सोलर प्लांट के लिए जनपद में करीब 22 हजार 622 उपभोक्ता पंजीकरण करा चुके है। उन्होंने बताया कि करीब 971 घर सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे है। करीब 687 लोगों को 4 करोड 90 लाख 26 हजार 540 रुपए का अनुदान मिल चुका है।
डीएम ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत जनपद में 50 हजार घरों पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत 02 किलोवाट की संयंत्र की स्थापना पर 90 हजार रूपये का अनुदान मिलता है। वहीं 3 किलोवाट के संयंत्र पर 1.08 लाख रुपए राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। बैंक द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज दर पर लाभार्थियों को लोन दिये जाने की सुविधा उपलब्ध है। 01 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के घरेलु विद्युत कनेक्शन वाले लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते है। दो किलो वॉट के कनेक्शन पर माह में लगभग 300 यूनिट विद्युत का उत्पादन होता है। जिसमें नेट मीटर की भी सुविधा है। जनपद में वर्तमान में 25 वेण्डर्स पंजीकृत है। संयंत्र स्थापना हेतु लाभार्थी को नेशनल पोर्टल पर आवेदन करना होता है। इस दौरान नेडा अधिकारी भजन सिंह, एसई संजीव कुमार, एक्सईएन डीसी शर्मा, ईओ डा. प्रज्ञा सिंह, पारूल यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।