कम्पनी की खराब सफाई पर भडकी चेयरपर्सन, लगाई फटकार

 

दिल्ली की एमआईटूसी कम्पनी के द्वारा की जा रही सफाई कार्य का चेयरपर्सन के द्वारा निरीक्षण किया गया। चेयरपर्सन को विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था खराब मिली। शहर के काफी डलावघरों पर कूडा पडा हुआ मिला। कम्पनी की खराब कार्य शैली को लेकर चेयरपर्सन ने कडी नाराजगी जताई और कम्पनी के अधिकारियों को फटकार भी लगाई है। उधर चेयरपर्सन के द्वारा कम्पनी बाग में पहुंच कर वहां पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया है।
नगर पालिका का दिल्ली की एमआईटूसी कम्पनी के साथ शहर की सफाई को लेकर अनुबंध है। कम्पनी के द्वारा कार्य में लगातार लापरवाही की जा रही है। शहर के डलावघरों से समय पर कूडा नहीं उठाया जा रहा है। डलावघरों पर सुबह से लेकर शाम तक कूडा पडा रहता है। वहीं शहर के सभी घरों से डोर टू डोर कूडा कलेक्शन भी नहीं हो रहा है। बुधवार की शाम को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिला चिकित्सालय के पास बने डलावघर पर कूडा पडा हुआ मिला। वहीं कूकड़ा मंडी और जौली रोड पर वाल्मीकि मंदिर के पास डलाव घरों पर भी कूडे के ढेर लगे हुए मिले। इस पर चेयरपर्सन ने एमआईटूसी कंपनी के सैकेंड्री प्वाइंट इंचार्ज कुलदीप सिंह व अन्य कर्मचारियों को मौके पर ही तलब किया और जमकर फटकार लगाई है। चेयरपर्सन ने कार्य शैली में सुधार करने की कडी चेतावनी दी है। इसके बाद चेयरपर्सन के द्वारा कम्पनी बाग में पहुंच कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान सभासद मनोज वर्मा, हनी पाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *