मुजफ्फरनगर।
शहर में आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम की बड़ी कार्यवाही के बाद हंगामा मच गया। कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित वृंदावन गार्डन को टीम ने सील कर दिया, जिसके बाद वहां हंगामे की स्थिति बन गई। विरोध में व्यापारियों ने भोपा रोड पर जाम लगा दिया। बाद में एमडीए कार्यालय में अधिकारियों व बैंकट हॉल के मालिकान के बीच वार्ता हुई। बैंकट हॉल मालिकों ने इस कार्यवाही के विरोध में आने वाले दिनों में किसी बैंकट हॉल में शादी का आयोजन कर करने तक का ऐलान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सदर तहसीलदार अभिषेक शाही, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव सहित एमडीए की पूरी टीम आज लाव लश्कर के साथ भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन पर पहुंची। अधिकारियों द्वारा गार्डन को सील किए जाने की कार्यवाही से वहां हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि गार्डन में आने वाले दिनों में शादी होनी है, जिसकी वहां तैयारियां भी चल रही थी।
उधर, एमडीए की इस कार्यवाही की सूचना मिलते ही व्यपारी नेताओं के वृंदावन गार्डन पर जमा होने का सिलसिला शुरु हो गया। व्यपारियों ने विरोध स्वरूप भोपा रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने एमडीए कार्यालय में बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद जाम खोल दिया गया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बैंकट हॉल मालिकों ने एमडीए पर जमकर आरोप लगाए। उन्होने इस कार्यवाही के विरोध में आने वाले दिनों में किसी बैंकट हॉल में शादी का आयोजन कर करने तक का ऐलान कर दिया।