मुजफ्फरनगर।
जनपद में फिर से नकली कीट नाशक दवाई की मंडी सज चुकी है। किसानों को नकली दवाई परोसी जा रही है। इस बात को लेकर किसानों में काफी रोष बना हुआ है। गांव पिन्ना निवासी किसान सुमित मलिक ने किसान दिवस में नकली कीट नाशक दवाओं का मुद्दा उठाया था। कृषि विभाग के अधिकारी मोन बने हुए है। छापेमारी में खानापूर्ति की जा रही है।