मंगलवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पीडित महिलाओं की शिकायतों को सुना है। इस दौरान उनके पास 12 शिकायतें आयी है। जिनका निस्तारण करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकरियों को निर्देश दिए है।
डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में जिला महिला चिकित्सालय में बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का भव्य एवं शानदार आयोजन किया गया। कन्या जन्मोत्सव आयोजन की मुख्य अतिथि सपना कश्यप रही। मुख्य अतिथि एवं अधिकारीगणों द्वारा कन्या जन्मोत्सव का दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया शुभारम्भ किया गया। जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 30 नवजात कन्याओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों द्वारा बेबी किट, ऊनी वस्त्र एवं कम्बल वितरित किए गए। वहीं कन्या की माताओं को बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया। सपना कश्यप के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत आयोजित कन्या जन्मोत्सव आयोजन के लिए सभी को बधाई गयी एवं अपील की गयी कि बेटा व बेटी में भेदभाव न किया जाये। बेटियों को भी समान अवसर दिया जाये। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति से डाक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रूपाली राय चौधरी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ दिलायी गयी। इसके बाद मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, चरथावल में सपना कश्यप के द्वारा बालिकाओं को ऊनी वस्त्र, ऊनी कैप एवं दस्ताने वितरित किये गये। इस दौरान एसडीएम सदर निकिता शर्मा, सीओ मंडी रूपाली राय चौधरी, सहायक श्रमायुक्त देवेश सिंह, संतोष शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. आभा आत्रेय, रेणु सक्सेना, सुमन लता कौर, ज्योति तौमर, संजय कुमार, नीना त्यागी, आशा जैन, आंचल तौमर आदि उपस्थित रहे।