सोमवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने मेरठ परिवहन विभाग में टैक्स के रूम में दर्ज एक गाडी को स्कूली बच्चों से भरा हुआ पकडा है। उन्होंने बिना परमिट और अवैध रूप से चल रही गाडी को सीज करते हुए अपनी गाडी से बच्चों को स्कूल पहुंचाया है। वहीं 33 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। इसके अलावा तीन ट्रैक्टर को सीज करते हुए 2.20 लाख का जुर्माना लगाया है।
एआरटीओ प्रवर्तन के द्वारा मीरापुर और रामराज क्षेत्र में स्कूली वाहनों की चैकिंग की गई है। इस दौरान उन्होंने एक स्कूली वाहनों को बच्चों से भरा हुआ पकडा है। उक्त स्कूली वाहन की जांच करने पर पता चला कि उसका परमिट खत्म है और वह मेरठ परिवहन विभाग में टैक्स दर्ज है। एआरटीओ सुशील मिश्रा ने उक्त गाडी को सीज कर 33 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। मीरापुर क्षेत्र में एक ट्रक को सीज करते हुए 70 हजार रुपए जुर्मान वसूला है। भोपा रोड पर उन्होंने ओवरलोड दो ट्रकों से 65 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। वहीं बघरा और तिवावी क्षेत्र में उन्होंने भूसा से भरे ओवरलोड तीन ट्रैक्टर ट्राली को सीज करते हुए 2.20 लाख का जुर्माना लगाया है। वहीं दो ट्रक को सीज करते हुए दो लाख का जुर्माना लगाया है।