बिल जमा न करने पर कटी 8289 बकायेदारों की बिजली

ओटीएस योजना के दौरान में बकाया बिल जमा ना करने पर पावर कारपोरेशन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। पावर कारपोरेशन ने करीब 8289 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए है। बकाया धनराशि जमा कराने के बाद ही बिजली जोडने के आदेश उच्चाधिकारियों ने दिए है।
बिजली के बिल में सरचार्ज की सौ प्रतिशत छूट देने के लिए पावर कारपोरेशन ने ओटीएस योजना को शुरू किया हुआ है। यह योजना जनपद में 15 दिसम्बर से चल रही है। हालाकि बकायेदारों के द्वारा उक्त योजना का लाभ नहीं लिया जा रहा है। ओटीएस में उपभोक्ताओं के पंजीकरण की संख्या काफी कम है। 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक करीब 4172 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराते हुए लगभग चार करोड की धनराशि जमा कराई है। वहीं विशेष अभियान चलाते हुए करीब 8289 बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए है। उधर विद्युत चोरी की धारा 135-में 5 और 138-बी में 17 उपभोक्ताओं के विरूद्ध सम्बन्धित थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता ने बताया 
बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए ओटीएस योजना चल रही है। जिसमें सरचार्ज में सौ प्रतिशत छूट की जा रही है। बिजली का बिल जमा न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। करीब 8289 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए है।
संजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *