मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
झांसी की रानी स्थित एक धर्मशाला में तीन दिन पहले नगर पालिका सफाई निरीक्षक की रिशेप्सन पार्टी हुई है। दावा किया जा रहा है कि इस रिशेप्सन पार्टी के लिए सफाई निरीक्षक से कोई शुल्क नहीं लिया गया है, लेकिन फिर भी नगर पालिका ने उक्त धर्मशाला पर एक लाख रुपए टैक्स बकाया होने का नोटिस भेज दिया। धर्मशाला के पदाधिकारी टैक्स नोटिस को लेकर ईओ के पास पहुंचे। ईओ ने इस मामले में कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार को जांच के निर्देश दिए है।
झांसी रानी स्थित एक धर्मशाला में 17 दिसम्बर की रात में नगर पालिका सफाई निरीक्षक की रिशेप्सन पार्टी हुई है। रिशेप्सन पार्टी में ईओ से लेकर अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए है। रिशेप्सन पार्टी के बाद उक्त धर्मशाला पर कर विभाग से करीब एक लाख रुपए बकाया टैक्स जमा करने के लिए नोटिस पहुंच गया। नोटिस को देखकर धर्मशाला के पदाधिकारियों में हडकम्प मच गया। पदाधिकारी उक्त नोटिस को लेकर नगर पालिका ईओ के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी धर्मशाला में निशुल्क विवाह, शादी अन्य कार्यक्रम होते है। इसके लिए केवल लेवर का चार्ज लिया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी हाल में सफाई निरीक्षक की रिशेप्सन पार्टी हुई है। उनसे भी कोई चार्ज नहीं वसूला गया है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला से कभी कोई टैक्स नहीं लिया गया है। ईओ ने इस मामले की जांच के निर्देश कर निर्धारण अधिकारी को दिए है।
कर निर्धारण अधिकारी ने बताया
इस मामले की जांच कराई जा रही है। उक्त धर्मशाला पर कितना टैक्स बैठता है। इसके लिए राजस्व निरीक्षण अमित कुमार से रिपोर्ट मांगी गई है।
दिनेश कुमार, कर निर्धारण अधिकारी