अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि
दिनांक 22.12.2024 को उत्तर प्रदेश, लोक सेवा आयोग लखनऊ द्वारा प्रदेश के जनपदों में प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में अत्यधिक संख्या में अभ्यर्थियों के आने की सम्भावना है। अगर किसी अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने के संबंध में रूट चार्ट, रूकने एवं परीक्षा केन्द्र खोजने के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कलक्ट्रेट परिसर में कन्ट्रोल रूम स्थ्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर-0131 2436918 एवं 9412210080 है। किसी भी परीक्षार्थियों द्वारा उक्त कन्ट्रोल रूम के नम्बरों पर सम्पर्क कर उपरोक्त सूचना प्राप्त कर सकते है।