मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देशन में ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा रात्रि में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शहर की विभिन्न मार्किटों को स्वच्छ रखने के लिए चलाया जा रहा है। ईओ ने अत्यधिक ठंड के बीच रात्रि डेढ बजे तक विभिन्न मार्किटों की सफाई कराते हुए कूडा उठवाया है।
शहर की सफाई के लिए ईओ ने कार्य योजना में परिवर्तन किया है। उनके द्वारा पिछले तीन दिनों से रात्रि में मार्किटों की सफाई कराई जा रही है। बुधवार की रात्रि में अत्यधिक सर्दी होने के बावजूद भी ईओ डा. प्रज्ञा सिंह सफाई नायको और सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई के लिए सड़क पर उतरी। उनके द्वारा रात्रि में झांसी रानी, शिव चौक, सदर बाजार, रूडकी रोड, भगत सिंह रोड, गोल मार्किट, एसडी मार्किट आदि की सफाई कराते हुए कूडा उठवाया गया है। इस दौरान एमआईटूसी कम्पनी के चालक कूडा वाहन लेकर शामिल रहे। ईओ के द्वारा रात्रि डेढ बजे तक सफाई कराई गई है। ईओ ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापारियों का भी सहयोग मिल रहा है। दुकानदारों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।