शहर को अतिक्रमण से मुक्त करेंगी पालिका की तीन टीमें

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत

 

शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने तीन टीमें बनाई है। जिसमें तीन राजस्व निरीक्षकों को टीम प्रभारी बनाया गया है। वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए संबंधित टीम का दिन निर्धारित किया गया है।
डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर ईओ ने शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए तीन टीम बनाई है। प्रथम टीम प्रभारी राजस्व निरीक्षण अमरजीत सिंह को बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए लिपिक सुनील वर्मा, मनीष कुमार, अरविन्द कुमार, वाजिद और शानआलम को लगाया गया है। यह टीम सोमवार और मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी। वहीं दूसरी टीम प्रभारी राजस्व निरीक्षक अमित कुमार को बनाया गया है। उनकी टीम में सतेन्द्र कुमार, वसीम अहमद, सुनील कुमार, सोमपाल और इकरार को लगाया गया है। इस टीम को बुधवार और गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए है। तृतीय टीम प्रभारी राजस्व निरीक्षक विजय कुमार को बनाया गया है। उनकी टीम में शोभित कुमार, दीपक शर्मा, विनोद और अरूण कुमार को लगाया गया है। यह टीम शुक्रवार और शनिवार को अतिक्रमण हटाएगी। ईओ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिदिन अभियान में ट्रैक्टर ट्राली स्टाफ सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *