मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
रूडकी रोड स्थित नगर पालिका कन्या इंटर कालेज में चल रहे मरम्मत कार्य की चेयरपर्सन को गुणवत्ता काफी खराब मिली है। जिसक पर उन्होंने कडी नाराजगी जताई है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने निर्माण विभाग के जेई कपिल कुमार को जांच करने के निर्देश दिए है। वहीं ड्यूटी समय में नगर पालिका से गायब रहने पर राजस्व निरीक्षक समेत तीन कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।
नगर पालिका कन्या इंटर कालेज काफी जर्जर हालत में है। यहां पर नगर पालिका के द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में ठेकेदार के द्वारा बडा खेल किया जा रहा है। जिसे चेयरपर्सन ने स्वयं निरीक्षण करते हुए पकडा है। यहां पर कुछ कक्षों की दीवारों में दरारें पाई गई, इन दरारों को भरने के बजाये ठेकेदार ने पुट्टी भरकर इनको छिपाने का काम किया। इस पर चेयरपर्सन ने काफी नाराजगी जताई है। उन्होंने निर्माण विभाग के जेई को ठेकेदार के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आगामी 22 दिसम्बर को यूपी पीसीएस की परीक्षा होनी है, इसके लिए विद्यालय के 20 कक्षों को आवंटित किया गया है। उधर चेयरपर्सन ने राजस्व निरीक्षक विजय कुमार, बीसी वसीम अहमद, रोहित लहरी और अनुचर सोनू का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।