मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
शहरी क्षेत्र के 55 वार्डों में आउट सोर्सिंग के 369 सफाई कर्मचारी ड्रेस और आईकार्ड के साथ नजर आएगे। इसके लिए नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने दिल्ली की अलर्ट सिक्योरिटीज कम्पनी को उक्त कर्मचारियों को आईकार्ड और ड्रेस देने के निर्देश दिए है। वहीं चेतावनी दी है कि यदि आईकार्ड और ड्रेस नहीं दी गई तो फिर नगर पालिका से भुगतान नहीं होगा।
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर पालिका ने 369 सफाई कर्मचारियों को आउट सोर्सिंग पर रखा है। इसके लिए नगर पालिका का दिल्ली की अलर्ट सिक्योरिटीज कम्पनी के साथ अनुबंध हुआ है। पिछले दो माह से उक्त सफाई कर्मचारी शहरी क्षेत्र में काम कर रहे है। अभी हाल में नगर पालिका ईओ ने इन सफाई कर्मचारियों को जीआईसी मैदान में बुलाकर सत्यापान किया है। वहीं सभी सफाई कर्मचारियों को 55 वार्डों में विभाजित किया है। नगर पालिका ने कम्पनी को उक्त सफाई कर्मचारियों की ड्रेस औा आईकार्ड बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जबतक कम्पनी के द्वारा इन कर्मचारियों को ड्रेस और आईकार्ड नहीं दिए जाएगे तब तक पालिका स्तर से भुगतान नहीं होगा। पिछले दो माह से उक्त कर्मचारियों को इसी कारण भुगतान नहीं मिल पाया है।