मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान भारत
शहर की मार्किट को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर नया प्रयोग शुरू किया है। अत्यधिक ठंड होने के बावजूद भी ईओ मार्किट की सफाई के लिए टीम के साथ रात्रि में सड़क पर उतरी है। उन्होंने शिव चौक के आप-पास के क्षेत्र की मार्किट की सफाई कराते हुए कूडा उठवाया है। वहीं झांसी रानी के समीप खडे कुछ ठेलों को जब्त कराया है।
रात्रि करीब नौ बजे नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह सफाई कर्मचारियों और कूडा वाहनों को साथ लेकर झांसी रानी पार्क पर पहुंची। यहां से उन्होंने सफाई अभियान को शुरू कराया। टीम ने झांसी रानी पार्क से शिव चौक, मीनाक्षी चौक और अहिल्याबाई चौक, भगत सिंह रोड और सदर बाजार के कुछ क्षेत्र में सफाई कराई है। वहीं मंगलवार को सुबह शिव चौक और शहर के मुख्य बाजारों में सफाई अभियान चलाया है। एसडी मार्किट के बाहर के डिवाईडर को अवैध पार्किंग से मुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने दुकानदारों से डस्टबिन रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी, दुकानदार या ठेले-रेहडे वाला सड़क पर या नाले-नालियों में कूड़ा नहीं डालेगा। ऐसा पाया गया तो सम्बंधित पर जुर्माना लगाने के साथ ही गन्दगी फैलाने पर विधिक कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि 20 कर्मचारियों की क्यूआरटी बनाई जा रही है। 50 कर्मचारी विस्तारित क्षेत्रों के लिए, 15 कर्मचारियों को कंपनी बाग और 18 कर्मचारी नाला गैंग में लगाये जा रहे हैं।