नगर पालिका कन्या इंटर कालेज का नाम बदलने की तैयारी

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत

रूडकी रोड स्थित नगर पालिका कन्या इंटर कालेज के नाम को बदलने की तैयारी बडे स्तर पर की जा रही है। कालेज का नाम बदलने के लिए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चेयरपर्सन के आवास पर पहुंचकर उनसे वार्ता की है। राज्यमंत्री ने कालेज का नाम महाराजा अग्रसेन नगर पालिका इंटर कालेज का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास कराते हुए शासन को भेजने का आग्रह किया है।
शहरी क्षेत्र में रूडकी रोड पर स्थित नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज जर्जर अवस्था में है। यहां विज्ञान, कॉमर्स आदि विषयों के पढाने के लिए शिक्षण-कक्ष, हॉल की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। शहर और आस-पास क्षेत्र की गरीब परिवार की बालिकायें यहां पढने आती हैं। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस इंटर कॉलेज का नाम बदलने के लिए पालिकाध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप से वार्ता कर बोर्ड मीटिंग में इस आशय का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजने का आग्रह किया है। मंत्री कपिल देव ने कहा कि यदि नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज का नाम परिवर्तित कर महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज कर दिया जाता है तो समाज के सहयोग से यहां आवश्यकता के अनुसार शिक्षण कक्ष, हॉल, कमरें आदि का निर्माण कराया जा सकता है। इससे इस कॉलेज का जीर्णोद्धार हो सकेगा और क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च गुणवत्ता व सुविधाजनक शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। मंत्री ने बताया कि नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में स्वीकृति मिलने के बाद ही इस कॉलेज का नाम बदले जाने के संबंध में शासर स्तर से आगे की कार्यवाही कराई जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *