मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
रविवार से एकमुश्त समाधान योजना का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन करीब 105 लोगों के द्वारा ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया है। वहीं करीब 12 लाख रुपए जमा कराए गए है। ओटीएस योजना के तहत पहले चरण में आवेदन करने पर सरचार्ज में 100 फीसदी छूट मिलेंगी। 31 दिसम्बर तक ओटीएस योजना का पहला चरण चलेगा।
राजस्व वसूली में बढोत्तरी करने और बकायेदारों को सरचार्ज में छूट देने के लिए पावर कारपोरेशन रविवार से एकमुश्त समाधान योजना को शुरू कर दिया है। जनपद में 4 लाख 84 हजार 945 उपभोक्ताओं पर 511 करोड रुपए बिजली बिल बकाया है। इन उपभोक्ताओं को करीब 165 करोड के सरचार्ज में छूट मिलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपना पंजीकरण कराना होगा। 30 सितंबर 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट मिलेगी। ओटीएस योजना तीन चरणों में 15 दिसंबर से 31 दिसम्बर, 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 और 15 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी। पहले चरण में पंजीकरण कराने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। पहले दिन जनपद में करीब 105 उपभोक्ताओं के द्वारा ओटीएस में आवेदन किया गया है। इनके द्वारा करीब 12 लाख रुपए जमा कराए गए है। ओटीएस योजना को लेकर रविवार को पावर कारपोरेशन के कैश काउंटर खुले है।
पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता ने बताया
ओटीएस योजना का रविवार से शुभारंभ हो गया है। पहले दिन करीब 105 उपभोक्ताओं के द्वारा पंजीकरण कराया गया है। वहीं करीब 12 लाख रुपए जमा कराए गए है। सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि ओटीएस में पंजीकरण कराते हुए योजना का लाभ उठाए।
पवन अग्रवाल, मुख्य अभियंता पावर कारपोरेशन