मुजफ्फ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
मधुमक्खी पालन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डीएम उमेश मिश्रा ने किसान ध्वज बालियान को सम्मानित किया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट में किसान ध्वज बालियान को माला पहनाई और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
उप कृषि निदेशक संतोष कुमार यादव ने बताया कि जनपद के विकासखण्ड बघरा के ग्राम माण्डी निवासी कृषक ध्वज बालियान के द्वारा विगत 18 वर्षों से जनपद में मधुमक्खी पालन का कार्य किया जा रहा है। ध्वज बालियान द्वारा प्रति बोक्स 25 किलो कुल 350 कुन्तल प्रति वर्ष शहद, बी पोलन, प्रपोलिश का उत्पादन किया जाता है। जिससे इनको 27 से 30 लाख रूपये का प्रतिवर्ष लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ध्वज बालियान द्वारा किसानों, छात्रों, बेराजगार युवको एंव बीएसएफ और एनएसजी कमान्डो को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उनके द्वारा मधुमक्खी पालन सम्बन्धी सभी टूल्स व कच्चे माल की ब्रिकी के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 10000 प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। ध्वज बालियान नेशनल बी-बोर्ड एग्रीकल्चर मिनिस्ट्ररी के सदस्य के साथ-साथ बी-बीरडर भी है।