आधी रात में रैन बसेरे का हाल जानने को निकले डीएम, मिली अव्यवस्था

मुजफ्फरनगर संवाददाता

रात्रि करीब 12.30 बजे डीएम उमेश मिश्रा सर्दी में रैन बसेरे का हाल जानने के लिए रेलवे रोड पर पहुंचे। यहां पर स्थित स्थाई रैन बसेरे में डीएम को व्यवस्था काफी खराब मिली। यहां पर गंदगी, बिस्तर आदि खराब मिले। जिस पर डीएम ने कडी नाराजगी जताई और ईओ से स्पष्टीकरण मांगा है। रैन बसेरे में अव्यवस्था होने पर बेसहारा लोग डीएम को बाहर सड़क पर सोते हुए मिले। इस मामले में डीएम ने ईओ को सख्त निर्देश दिए है कि कोई भी बेसहारा सर्दी में ऐसे सड़क पर ना सोता हुआ मिले।
शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के द्वारा दो रैन बसेरे संचालित कराए जा रहे है। रेलवे स्टेशन के समीप स्थाई रैन बसेरा है। जिसका संचालन एनजीओ आदर्श सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए पालिका प्रशासन प्रतिमाह एनजीओ को तय भुगतान करती है। इसके अलावा रेलवे रोड पर अस्थाई रैन बसेरा भी बनाया जा रहा है। जिसमें लगभग कार्य पूर्ण हो गया है। रात्रि में डीएम उमेश मिश्रा ने स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया है। यहां पर डीएम को करीब 10-12 लोग ठहरे हुए मिले। इनमें एक छत्तीसगढ़ का भी व्यक्ति था, जो सफर के लिए यहां रूका था। डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल पर अव्यवस्था मिली हैं। शौचालय साफ नहीं था, गन्दगी का आलम मिला है। लोगों के ठहरने के लिए रखे गये बिस्तर, गददे और कम्बलों की गुणवत्ता भी ठीक नहीं पाई गई। स्थल के बाहर ही बेसहारा लोग सड़क पर ही सोते हुए मिले हैं। ईओ पालिका को निर्देश दिये गये हैं कि वो एक सप्ताह के भीतर वहां तमाम व्यवस्था दुरूस्त करायें। कम्बल और रजाईयों का प्रबंध करते हुए बिस्तर गुणवत्तापूर्ण किये जायें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शहर में सड़कों पर कोई भी बेसहारा व्यक्ति सोता हुआ नहीं पाया जाये। इसके लिए रात्रि में भ्रमण दल का गठन करते हुए निरंतर ऐसे लोगों को रात्रि विश्राम के लिए रैन बसेरों में पहुंचाया जाये। वहीं उक्त एजीओ का भुगतान करने के निर्देश डीएम ने ईओ को दिए है। अव्यवस्था पर स्पष्टीकरण मांगा है।

 

नगर पालिका ईओ ने बताया
एई निर्माण अखंड प्रताप को स्थाई और अस्थाई रैन बसेरे पर समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनके द्वारा कोई व्यवस्था नहीं कराई है। एई निर्माण को दो दिन के अंदर व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। कर अधीक्षक को रैन बसेरे के आस पास से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए गए है। एनजीओ आदर्श सेवा समिति को कम्बल, गद्दे चादर के साथ रैन बसेरे में गीजर व हीटर, बुलोवर आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए है।
डा. प्रज्ञा सिंह, ईओ नगर पालिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *