मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
गुरुवार को नगर पालिका की टीम शहर कोतवाली पुलिस के साथ अतिक्रमण हटवाने के लिए सड़क पर उतरी है। पालिका टीम और पुलिस फोर्स को देख अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हडकम्प मच गया। पालिका टीम ने भगत सिंह रोड, सर्राफा बाजार और हनुमान चौक तक अतिक्रमण हटवाया है। वहीं चेतावनी दी है कि यदि फिर से अतिक्रमण किया तो सामान जब्त करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।
डीएम के आदेश पर नगर पालिका की टीम ने गुरुवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। इस अभियान के लिए पालिका टीम ने शहर कोतवाली पुलिस से सहायता ली है। पालिका और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से टाउन हाल रोड, भगत सिंह रोड, सर्राफा बाजार, हनुमान चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। पालिका टीम और पुलिस फोर्स को देखकर सड़क पर कब्जा किए हुए बैठक दुकानदारों ने आनन फानन में सामान आदि उठा लिया। कई स्थानों पर पुलिस के द्वारा सख्ती भी दिखानी पडी। राजस्व निरीक्षण अमित कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है यदि फिर से अतिक्रमण किया गया तो इस बार सामान जब्त करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।