मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में जनपद मुजफ्फरनगर की 14वीं रैंक प्राप्त हुई है। जिस संबंध में एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायत अधिक समय तक लंबित न रखें जाए। समय रहते संबंधित अधिकारी गण शिकायतों का निस्तारण करें।
गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में समस्त विभागों के आईजीआरएस पर लंबित शिकायतो के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण सुनिश्चत किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण प्रतिदिन अपना पोर्टल खोले और देखे कि उनके विभाग से सम्बन्धित यदि को कोई शिकायत है तो उसका निस्तारण उसी दिन कराना सुनिश्चत किया जाये। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। तत्काल शिकायतों का निस्तारण करे। मुख्यमंत्री संदर्भ, ऑनलाइन संदर्भ, आइजीआरएस का समय से निस्तारण करे। उन्होने कहा कि सभी संदर्भों की शासन स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग के जा रही है।