डम्पर की बाइक से भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत

मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान भारत

लाइव के लिये

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर जोली बाईपास पर रोड़ी से भरे ओवरलोड डंपर की टक्कर से पुलिस विभाग में तैनात पति-पत्नी की मौत हो गई । हादसे के बाद डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। डंपर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने के कारण 11 हज़ार की लाइन टूटने से डंपर के केबिन में आग लग गई।


थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि सहारनपुर जनपद के सरसावा कस्बा निवासी सुधीर कुमार और उनकी पत्नी सोनिया पुलिस विभाग में कांस्टेबल थे। वर्तमान में दोनों मुरादाबाद जनपद के कटघर थाने में तैनात थे। मंगलवार को दोनों छुट्टी से वापस बाइक से ड्यूटी पर लौट रहे थे।

इसी दौरान दंपति कुछ देर के लिए जौली रोड पर बाइक रोककर खड़े हो गए थे, तभी पीछे से आ रहे ओवरलोड रोड़ी से भरे डंपर ने दंपति को टक्कर मार दी और दोनों को घसीटा हुआ सड़क से नीचे उतर गया। पेड़ से टकराने के बाद डंफर रुक गया, लेकिन पेड़ के ऊपर से जा रही 11 हज़ार की लाइन टूटने से डंफर के केबिन व बाइक में आग लग गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस और फायर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया। पुलिस ने दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों व मुरादाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गईं है। आग की चपेट में आने से सोनिया का शव झुलस गया है। हादसे के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। ट्रैफिक व पुलिस ने मश्क्कत कर जाम खुलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *