मुजफ्फरनगर
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित नर्सिंग होम में 2 दिन के नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है।
मोहल्ला रैदासपुरी निवासी नीतीश ने अपनी पत्नी पूजा को 2 दिन पूर्व कच्ची सड़क स्थित नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था । डिलीवरी के बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि देर रात बच्चे को सांस लेने में समस्या होने लगी। कई बार शिकायत करने पर नर्सिंग होम की संचालिका ने एक डॉक्टर को उपचार के लिए बुलाया। आरोप है कि रात्रि में डॉक्टर बच्चों को देख कर चले गए । रात्रि में 3 बजे बच्चे की हालत फिर से बिगड़ गई । परिजनों के कई बार शिकायत करने पर कोई डॉक्टर बच्चों को देखने नहीं आया जिस कारण उसकी मौत हो गई । सुबह परिवार के लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। परिवार के लोगों ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने उपचार करने वाले डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है।