मुजफ्फरनगर।
मीरापुर के गांव भुम्मा में अम्बेडकर भवन के समीप लगे महापुरुषों के बोर्ड पर असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख पोतने से दलित समाज में आक्रोश फैल गया,मौके पर पहुँचे एससी वर्ग के लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया,सूचना पर मीरापुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँचे तथा दूसरा बोर्ड लगवाने की बात कहकर लोगो को समझाने में जुट गए,मामले की सूचना पर भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष व ब्लॉक सयोंजक भी मौके पर पहुँच गए।
गांव भुम्मा में कुछ दिन पूर्व गांव के अम्बेडकर भवन के निकट एससी समाज के लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर समेत कई महापुरुषों के फोटो लगा एक बोर्ड लगाया था।बीती रात किसी असामाजिक तत्व ने उक्त बोर्ड को काले रंग से पोत दिया।सवेरा होने पर महापुरुषों के बोर्ड पर कालिख पुती होने की सूचना जैसे ही एससी समाज के लोगों को मिली तो एससी समाज मे आक्रोश फैल गया,कुछ ही देर में सैकड़ो की संख्या में दलित मौके पर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।हंगामे की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया आनन फानन में मीरापुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँच गये तथा उत्तेजित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे किन्तु दलित समाज के लोग आरोपी का पता कर कार्यवाही करने की मांग पर अड़े थे।सूचना पर भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष कपिल कुमार जाटव व ब्लॉक सयोंजक मोहित जाटव अन्य कार्यकर्ताओं मौके पर पहुँच गए और इंस्पेक्टर से वार्ता कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की।मीरापुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने नया बोर्ड लगवाने का आश्वासन देकर उत्तेजित लोगो को समझा बुझाकर शांत करने के प्रयास में जुटे थे।