लम्पी स्किन बीमारी के बचाव को 54 हजार से अधिक पशुओं को लगी वेक्सीन

मुजफ्फरनगर।

पशुओं में फैल रही लम्पी स्किन बीमारी को लेकर पशु पालन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। इस बीमारी की रोक थाम के लिए पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जनपद में करीब 54 हजार 500 पशुओं को गोट पाक्स वैक्सीन लगायी गई है। इस बीमारी के कारण अब तक करीब 20 पशुओं की मौत को चुकी है। वहीं 2135 पशु स्वस्थ हुए है।

लम्पी स्किन बीमारी का कहर अभी पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। आए दिन यह बीमारी नये पशुओं में फैल रही है। जनपद में एलएसडी बीमारी से ग्रसित 168 नए पशु चिन्हित किए गए है। फिर से बीमार पशुओं की संख्या बढती जा रही है। इस बीमारी की रोक थाम के लिए पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। शासन स्तर से करीब एक लाख डोज वैक्सीन की आयी है। अब तक जनपद में करीब 54 हजार 500 पशुओं को गोट पाक्स वैक्सीन लग चुकी है। पशु पालन विभाग के द्वारा इस बीमारी के प्रति पशु पालकों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए उपचार और घरेलू उपाए बताए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *