आज होगी 38 प्रत्याशियों के 45 नामांकन पत्रों की जांच

मुजफ्फरनगर

लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को अंतिम दिन 27 प्रत्याशियों के द्वारा 30 नामांकन पत्र जमा किए गए है। अंतिम दिन नामांकन पत्र जमा करने के लिए कचहरी में दिनभर प्रत्याशियों का जमावडा लगा रहा। सायं के तीन बजे के दौरान करीब 15 से अधिक प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा करने के लिए डीएम कोर्ट में पहुंचे। जिनके नामांकन प्रक्रिया में कई घंटे लगे है। रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष देर शाम तक नामांकन जमा करने की प्रक्रिया चली है। मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव को लेकर कुल 38 प्रत्याशियों के द्वारा 45 नामांकन जमा किए गए है। आज इन सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी।
लोकसभा चुनाव को लेकन नामांकन के अंतिम दिन कचहरी में दिनभर प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों की भीड रही। सुबह 11 बजे के बाद से प्रत्याशियों ने कलक्ट्रेट में स्थित डीएम कोर्ट में नामांकन पत्र जमा किए। बुधवार को 27 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया है। जिसमें 18 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। अंतिम दिन विशाल जनता पार्टी के प्रत्याशी बीरबल सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस से नरेन्द्र कुमार त्यागी, भारतीय बहुजन समता पार्टी से सतीश, पब्लिक पोलटिकल पार्टी से आस मोहम्मद, मजदूर किसान यूनियन पार्टी से आदिल, बसपा से दारा सिंह प्रजापति, मजलूम समाज पार्टी से लियाकत, ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी से हंस कुमार, जन अधिकार पार्टी से शेरखान, सपा से पंकज कुमार, हरेन्द्र सिंह मलिक और पायल मलिक ने नामांकन किया है। बुधवार को बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति और सपा प्रत्याशी हरेन्द्र सिंह मलिक के द्वारा दोबारा से नामांकन किया गया है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मो. शाह आलम, मानवेन्द्र, सैय्यद अब्बास, मनोज सैनी, अंकुर, शशीकांत शर्मा, सुनील त्यागी, चन्द्रवीर, सतीश कुमार, रेशू शर्मा, रणधावा, अंकित, सुशील, सुशील, मनुज वर्मा, इमरान अली, शमीम अ., निर्मल प्रताप सिंह, पायल मलिक ने नामांकन जमा किया है।सपा प्रत्याशी का विधायक पुत्र पंकज मलिक व उसकी पत्नी ने भी किया नामांकन
मुजफ्फरनगर। सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक के विधायक पुत्र पंकज मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिक के द्वारा भी नामांकन पत्र जमा किया गया है। चरथावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज मलिक ने सपा पार्टी और उनकी पत्नी पायल मलिक ने निर्दलीय के रूप में नामांकन जमा किया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक के द्वारा तीन नामांकन पत्र जमा किए गए है। मंगलवार को उनके द्वारा दो नामांकन पत्र जमा किए गए , लेकिन बुधवार को भी उनके द्वारा एक ओर नामांकन पत्र जमा किया गया है। वहीं उनके पुत्र पंकज मलिक व उनकी पत्नी के द्वारा भी नामांकन जमा किया गया है। बता दे कि सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक के पुत्र पंकज मलिक वर्तमान में चरथावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। वह पूर्व में शामली और खतौली क्षेत्र से विधायक रह चुके है। बुधवार को अंतिम दिन पंकज मलिक के द्वारा सपा पार्टी से नामांकन पत्र जमा किया गया है। वहीं पंकज मलिक की पत्नी पायल मलिक ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र जमा किया है।

इन प्रत्याशियों के द्वारा जमा किए गए कई नामांकन पत्र
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ प्रत्याशियों के द्वारा कई नामांकन पत्र जमा किए गए है। भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के द्वारा चार नामांकन पत्र, बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति के द्वारा दो नामांकन पत्र और सपा प्रत्याशी हरेन्द्र सिंह मलिक के द्वारा तीन नामांकन पत्र और निर्दलीय प्रत्याशी सुशील के द्वारा दो नामांकन पत्र जमा किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *