मुजफ्फरनगर।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रदेश स्तरीय अध्यापक पुरस्कार 2021 के लिए चयनित 10 शिक्षकों को सम्मानित किया।
सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष, डा. वीरपाल निर्वाल व विशिष्ठ अतिथि संदीप भागिया मुख्य विकास अधिकारी, शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि द्वारा किया गया। जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य पुरस्कार शिक्षक सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम सभी ने देखा। मुख्यमंत्री ने दस शिक्षकों लखनऊ में पुरस्कृत किया, जबकि अन्य राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को जनपद में सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सरकारी स्कूल गोद लेने तेर लिए प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला जी ने पुरस्कृत सभी शिक्षकों को जनपद को निपुण जनपद बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा क अध्यापक राष्ट्र निर्माता होता है , हमारी बेसिक शिक्षा एक नींव है पर शिक्षा रूपी भवन तैयार होता है। उन्होंने कहा कि आपका दायित्व है कि बालकों के सर्वागीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी भारतभूषण, पंकज अग्रवाल, अमरवीर सिंह, सुनील डबराल, ज्योति प्रकाश तिवारी , जिला समन्वयक रमेन्द्र मलिक व सुशील कुमार , अंकुर कुमार , विपिन , श्यामवीर शर्मा , सतेन्द्र , रामपाल, मुकेश आदि बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने योगदान दिया।