मुजफ्फरनगर।
शाहपुर विकास खंड के गांव चांदपुर में पूर्व विधायक उमेश मलिक की निधि से बन रहे बारातघर पर सीडीओ ने जांच बैठा दी है। गुरुवार को सीडीओ संदीप भागिया ने चांदपुर में पहुंचकर निर्माणधीन बारातघर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें काफी खामिया मिली है। बारात घर में निम्म कोटी की सामग्री लगाई गई है। उन्होंने इस बारातघर की टेक्निकल जांच सहारनपुर मंडल के अधिकारियों से कराने के निर्देश दिए है।
गांव चांदपुर में पूर्व विधायक उमेश मलिक की करीब दस लाख की निधि से बारातघर बनाया जा रहा है। इस बारात घर को कार्यदायी संस्था डूडा बना रही है। बारातघर के निर्माण के लिए छह लाख की पहली किश्त जा चुकी है। अब निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए चार लाख की दूसरी किश्त मांगी गई है। दूसरी किश्त देने से पहले गुरुवार को सीडीओ संदीप भागिया ने विभागी टीम के साथ गांव चांदपुर में बन रहे बारातघर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ का काफी खामियां मिली। मौके पर निम्न कोटी का सामान मिला। घटिया सामग्री के द्वारा बनाए जा रहे बारातघर को लेकर सीडीओ ने काफी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मामले में सहारनपुर मंडल के अधिकारियों से बारातघर की टेक्निकल जांच कराने के निर्देश दिए है।
“शाहपुर क्षेत्र के गांव चांदपुर में बन रहे बारातघर का सीडीओ ने निरीक्षण किया है। यहां पर उन्हें कुछ खामियां मिली है। इस संबंध में बारातघर की टेक्निकल जांच कराने के निर्देश दिए है। सहारनपुर मंडल के अधिकारियों से बारातघर की टेक्निकल जांच कराई जाएगी।”
प्रमोद कुमार यादव, परियोजना निदेशक