मुजफ्फरनगर।
डीएम चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में अभियोजन व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की शिकायतों को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सुना जाए एवं पूर्ण रूप से सहयोग किया जाए।
महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जायेगा। शासन के स्पष्ट निर्देश है कि गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर, माफिया जैसे लोग बाहर नही होने चाहिये। उन पर कडी कार्यवाही कर जेल भेजे जाये। समस्त शासकीय अधिवक्ता मजबूती से पैरवी करे एवं पोक्सो/गैंगस्टर इस प्रकार के कोई भी केस लंबित नहीं होने चाहिए। साथ ही एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिन्हित करते हुए उनके निष्पादन के लिए यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा पुलिस/ज्यूडिशरी/प्रशासन सभी के द्वारा समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है, हम सभी का यह महत्वपूर्ण दायित्व है कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाकर समाज में सही संदेश जाना चाहिए, आम नागरिक निर्भय होकर अपना जीवन यापन कर सकें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अरविंद कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर/जानसठ, अभियोजन अधिकारी सहित शासकीय अभिवक्ता उपस्थित रहे।