मुजफ्फरनगर। अवैध दूध डेयरियों पर कार्रवाई न होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने नगर पालिका ईओ और स्वास्थ्य अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए सस्पेंड करने की चेतावनी दी। मंत्री की फटकार के बाद नगर पालिका ईओ टीम के साथ मोहल्ला साकेत में अवैध दूध डेयरियों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। जहां पर लोगों ने टीम का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। पालिका टीम ने करवे करते हुए दो भैंस को कब्जे में किया है।
अक्टूबर 2023 में केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के निर्देश पर नगर पालिका ने थाना सिविल लाइन में मोहल्ला मल्हूपुरा, साकेत व ब्रह्मपुरी में आबादी के बीच घरों में अवैध रूप से चल रही 13 दूध डेयरी संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 269 व 270 के तहत जुल्फकार, अख्तर,
शमशाद, अब्दुल शमद, सुमित चौधरी, साजिद, नदीम, महमूद, फौदा, इरफान, आस मोहम्मद, सलीम, निखिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। रविवार को नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभासद देवेश कौशिक ने डेयरियों पर कार्यवाही न होने का मुद्दा मंत्री संजीव बालियान के समक्ष उठाया। उक्त मामले को लेकर मंत्री संजीव बालियान का भी पारा चढ़ गया। मंत्री संजीव बालियान ने प्रोग्राम में मौजूद पालिका ईओ हेमराज सिंह को जमकर हड़काया। उन्होंने ईओ और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल को सस्पेंड कराने की चेतावनी दी। इसके बाद ईओ हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार, नायब तहसीलदार पालिका टीम और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पालिका टीम ने मोहल्ला साकेत में कार्रवाई शुरू की। इस दौरान महिलाओं ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। इस बीच सभासद मो. खालिद और देवेश कौशिक भी मौके पर मौजूद रहे। नगर पालिका टीम ने विरोध के बीच दो भैस को जब्त किया। उक्त दोनों भैस को गौशाला में भेजा गया। अन्य लोगों ने करीब पांच भैस को मौके से हटा लिया। उधर करीब पांच से अधिक दूध डेयरी संचालक तालाबंद कर फरार हो गए। जिनके खिलाफ पालिका के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।