मुजफ्फरनगर।
मन्सूरपुर पुलिस की देर रात पशु तस्करों व वाहन चोरी करने वाले बदमाशों के साथ मुठभेड हो गयी। पुलिस मुठभेड के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन कार, तीन तमंचे व 18 ई रिक्शा की चोरी की गयी बैट्री बरामद की है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश क्षेत्र के मुबारिकपुर मोड पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खडे है। थाना प्रभारी अखिल चौधरी ने पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच को साथ लेकर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश शहजाद उर्फ काला निवासी किदवईनगर को पैर में गोली लगी है, जबकि उसके साथी शादाबा निवासी खालापार व इरफान उर्फ काला निवासी खादरवाला थाना शहर कोतवाली गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों से पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी तीन कार, तीन तमंचे, 18 ई रिक्शाओ से चोरी की गयी बैट्री बरामद की गयी है। घायल बदमाश पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है। यह गैंग पशु व वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।