मुजफ्फरनगर में एसएसपी कार्यालय पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के विशाल धरने के दौरान शहर में जाम की समस्या पैदा हो गई। शिवचौक, झांसी की रानी, कोर्ट रोड, रेलवे रोड सहित अन्य सड़कों पर आम लोग, महिलाएं, बच्चें जाम में फंसने लगे तो जिले के उच्च अधिकारी सड़कों पर निकल आए। एसएसपी कार्यालय तक सड़कों पर खड़े टैक्ट्ररों के कारण डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन बाइक पर बैठक कर धरना स्थल पर भाकियू पदाधिकारियों से वार्ता के लिए निकले। गाड़ियों में रहने वाले दोनों अधिकारियों को बाइक पर देखकर लोग हैरान हो गए। उनकी सादगी से लोग काफी प्रभावित भी हुए। हालांकि सुबह से दोपहर तक जाम की समस्या लोग झेलते रहे। इस कारण अधिकारियों को बाइक से धरना स्थल पर पहुंचना पड़ा। एसएसपी संजीव सुमन बुलेट बाइक को खुद चलाकर पहुंचे। वहीं डीएम एसएसपी के पीआरओ के साथ पीछे बाइक पर बैठकर कचहरी में पहुंचे।