मुजफ्फरनगर।
शहर कोतवाली व नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग हुए दो हादसो में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।
पहला हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेन्डा बाईपास पर हुआ। यहां ट्रक ने बाइक सवार चंद्रपाल निवासी जोली थाना सिखेड़ा को टक्कर मार दी ।हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका 8 वर्षीय बेटा सुरक्षित बच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।
वही दूसरा हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात हुआ। सुजडू निवासी वसीम अपने साथी फरमान व एक अन्य के साथ बाइक से सवार होकर गांव लौट रहा था। गांव के समीप ही उनकी बाइक में ट्रॉले ने टक्कर मार दी। हादसे में वसीम की मौत हो गई जबकि उसका साथी फरमान घायल हो गया ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करा दिया है।