जंतर मंतर पर किसानों का ढेरा, रास्ते जाम

मुजफ्फरनगर। किसान संगठनों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर महापंचायत शुरू हो गई है। इसमें किसान पहुंचने शुरू हो गये। दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है, लेकिन किसी को रोका नहीं जा रहा है। किसानों के आने कारण दिल्ली-नोएडा बार्डर के साथ दिल्ली-सिंघु बार्डर पर भी जाम लगने से लोग परेशान रहे। सोनीपत स्थित दिल्ली-सिंघु बार्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर चेकिंग के चलते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दिल्ली पुलिस ने रविवार को ही एडवायजरी जारी कर लोगों को कुछ मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है। उधर, दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर पुलिस किसी भी किसान को नहीं रोक रही है। किसान पैदल व गाड़ियों में सवार होकर दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं। हालांकि मुख्य जत्था अभी सिंघु बार्डर पर नहीं पहुंचा है। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, सिंघु बार्डर से 27 गाड़ियां दिल्ली में प्रवेश कर चुकी हैं, जिसमें किसान संगठनों के बड़े नेता है। पुलिस गाड़ी का नंबर लिख रही है और फोटो खींचकर गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश करने दे रही है। गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारी जमाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *