बिजनौर जनपद से वन विभाग की परीक्षा देकर देर शाम घर वापस लौट रहे स्कूटी सवार तीन युवकों को जानसठ क्षेत्र में तेजी के साथ आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर शहर के मोहल्ला जाट कॉलोनी निवासी विश्वाजीत अपने साथी अंकित व आदित्य के साथ वन विभाग की परीक्षा देने के लिए बिजनौर जनपद में गया था। देर शाम तीनों युवक स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जानसठ क्षेत्र के गांव सलारपुर के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। अंकित और आदित्य की ट्रक के चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। ओए तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।