मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र में हाईवे पर बढेडी चौराहे पर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेडी निवासी 55 वर्षीय सोमपाल पुत्र हरिद्वारी गांव के ही अपने साथी 35 वर्षीय बबलू पुत्र प्रेम के साथ रामपुर तिराहे पर स्थित वेयरहाउस में पल्लेदारी का काम करते थे। मंगलवार देर रात्रि में दोनों बाइक से घर जा रहे थे। बाइक को बबलू चला रहा था। जैसें ही ये लोग हाईवे पर बढेडी चौराहे पर सडक पार कर रहे थे। तभी सामने से तेज गति से आ रही ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने सोमपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि बबलू को मेरठ रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।