मुजफ्फरनगर।
ग्राम प्रधान की सुरक्षा को तैनात की गई पुलिस उस समय चारपाई के नीचे छिप गई जब आरोपियों ने 35 राउंड फायरिंग की। यह मामला भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर का है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी पूर्व प्रधान ने अपनी जान माल को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। संबंधित चौकी से प्रधान की सुरक्षा के लिए एक सिपाही वह एक होमगार्ड को तैनात किया गया। इस बीच हमलावरों पूर्व प्रधान के घर पहुंच कर तवा तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों ने 35 राउंड जमकर फायरिंग की। फायरिंग होता देख प्रधान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी चारपाई के नीचे छप गए।