मुंबई में फिर 26/11 जैसा हमला करने की धमकी, ट्रैफिक पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से आया यह मैसेज

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को फिर से दहलाने की साजिश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को एक वाट्सऐप मैसेज मिला है, जिसमें 26/11 जैसे हमले की धमकी दी गई है। खबर है कि यह मैसेज पाकिस्तानी नंबर से आया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी सूचित किया गया है और जांच में एटीएस भी शामिल हुई है।

पाकिस्तानी नंबर से जो मैसेज आया है, उसमें लिखा है, ‘जी मुबारक हो… मुंबई में हमला होने वाला है। 26/11 की ताजी याद दिलाएंगे। मुंबई को उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। यूपी एटीएस मुंबई को उड़वाना चाहती है। आपके कुछ इंडियन मेरे साथ हैं, जो मुंबई को उड़ाना चाहते हैं। इस घटना को कुल 6 लोग अंजाम देंगे।’

मैसेज में अजमल कसाब का भी जिक्र
मैसेज में लिखा है कि मेरा एड्रेस तो यहां का शो करेगा, लेकिन धमाका मुंबई में होगा। हमारी लोकेशन आपको आउट ऑफ कंट्री दिखाएगी। हम लोगों का कोई ठिकाना नहीं है। इसमें अजमल कसाब के बारे में भी कुछ बातें लिखी गई हैं। साथ ही उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर का भी जिक्र है, जिसमें सर तन से जुदा वाली बात कही गई है। इनके अलावा सिद्धू मूसेवाला और अमेरिका में हुए हमले का भी जिक्र किया गया है।

मुंबई हमले में 166 लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी। अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था, जिसे 2012 में फांसी दे दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *