मुजफ्फरनगर।
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले या कहावत तत्कालीन कृषि अधिकारी जसबीर सिंह तेवतिया पर सटीक बैठती है। कार्यकाल के अंतिम चरण में जसवीर सिंह तेवतिया के कार्यप्रणाली पर काफी सवाल उठे हैं। इतना ही नहीं एक मामले में दोषी कर्मचारी का साथ देने पर कृषि विभाग के तमाम कर्मचारी जसवीर सिंह तेवतिया के खिलाफ हो गए थे। बुधवार को जसवीर सिंह तेवतिया ने कृषि अधिकारी का चार्ज सतेंद्र कुमार को दिया है।