वार्डो में कार्यरत सफाई कर्मचारियों से लिया जा रहा कूड़ा वाहन चलाने का काम

 

पालिका के सफाई कर्मचारियों के द्वारा चलाए जा रहे कूडा वाहनों को लेकर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने कडी नाराजगी जताई है। ईओ ने मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, वाहन प्रभारी को उक्त सफाई कर्मचारियों को कूडा वाहनों से हटाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आउट सोर्सिंग के ड्राईवरों से कूडा वाहन चलवाने के निर्देश दिए है।
नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा सफाई कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन किया गया है। सत्यापन के दौरान जो तथ्य संज्ञान में आए उन्हें देखकर ईओ दंग रह गई। कुछ सफाई कर्मचारियों से पालिका के सफाई वाहनों पर ड्राईवर के रूप में कार्य लिया जा रहा है। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है। ईओ ने बताया कि वर्तमान में पालिका में सफाई कर्मचारियों की अत्याधिक कमी है। सभासदगण द्वारा भी चेयरपर्सन के समक्ष अपने वार्डों में कम संख्या में सफाई कर्मचारियों के तैनात होने के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित ना होने की शिकायत/समस्या प्रस्तुत की गई है। ऐसे में ईओ ने तत्काल प्रभाव से ऐसे समस्त सफाई कर्मचारी जिनसे वाहनों पर ड्राईवर के रूप में काम लिया जा रहा है उन्हें वाहनों से हटाने के निर्देश दिए है। वहीं उनसे उनके निर्धारित दायित्व के अनुसार सफाई कार्य हेतु नामित करते हुए वाहनों पर आउटसोर्सिंग ड्राईवरों से कार्य कराने के आदेश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *