50 लाख का गड़बड़झाला, सीडीओ ने बैठाई जांच


मुजफ्फरनगर
शाहपुर के गांव काकडा में अटल भूजल योजना को लेकर करीब 50 लाख का गडबडझाला प्रकाश में आया है। यहां पर तालाब का सौंदर्यीकरण को लेकर काफी अनियमितता बरती गई है। मौके पर बिना काम कराए करीब 50 लाख की धनराशि निकाल ली गई है। सीडीओ संदीप भागिया ने तत्काल प्रभाव से काम को रोकते हुए जांच बैठा दी है। उधर कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई एक्सईएन ने उक्त काम को दोबारा से शुरू करा दिया है। इस मामले में सीडीओ ने लखनऊ चीफ इंजीनियर को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए कडी नाराजगी जतायी है।
बुढाना क्षेत्र में अटल भूजल योजना के तहत 53 तालाब बनवाने के लिए करीब 1.60 करोड की कार्य योजना तैयार की गई है, वहीं शाहपुर क्षेत्र के गांव काकडा में अटल भूजल योजना के तहत एक तालाब को तैयार करने के लिए लघु सिंचाई विभाग के द्वारा करीब 56 लाख रुपए की कार्य योजना तैयार की गई है। आरोप है कि काकडा गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिक कार्य नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों ने करीब 50 लाख की धनराशि निकाल ली है। इस मामले की जानकारी मिलने पर सीडीओ संदीप भागिया मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया जांच में उन्हें मौके पर उक्त धनराशि के सापेक्ष अधिक काम नहीं मिला। उन्होंने तत्काल प्रभाव से काम पर रोक लगा दी और डीसी एनआरएलएम को जांच सौंप दी। उधर सहारनपुर लघु सिंचाई एक्सईएन ने उक्त काम को शुरू करा दिया। इस बात की सूचना सीडीओ को मिली। उन्होंने एक्सईएन को जमकर फटकार लगायी। वहीं तत्काल प्रभाव से एमबी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद सीडीओ ने चीफ इंजीनियर को पूरे मामले की जानकारी देते हुए एक्सईएन के खिलाफ कडी नाराजगी जतायी है।

सीडीओ को नहीं दिखाई एमबी
मुजफ्फरनगर। काकडा गांव में तालाब पर काम कम और धनराशि अधिक खर्च करना दर्शाया गया है। करीब 50 लाख की धनराशि निकाल ली गई है, जबकि उसके सापेक्ष काम नहीं किया गया है। इस मामले में सीडीओ लघु सिंचाई एक्सईएन से बार बार एमबी मांग रहे है, लेकिन अभी तक उनके द्वारा सीडीओ को एमबी उपलब्ध नहीं करायी गई है।

डीसी एनआरएलएम कर रहे है जांच
मुजफ्फरनगर। गांव काकडा में अटल भूजल योजना में हुए गडबडझाले की सीडीओ के द्वारा डीसी एनआरएलएम प्रमोद कुमार यादव को जांच सौंपी गई है। सीडीओ ने उनसे सभी बिन्दुओं पर जांच कर शीघ्र रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
लघु सिंचाई एक्सईएन से मांगा स्पष्टीकरण
मुजफ्फरनगर। सीडीओ संदीप भागिया ने इस मामले में कडी नाराजगी जतायी है। उन्होंने इस मामले में लघु सिंचाई एक्सईएन से स्पष्टीकरण मांगा है। गडबडझाला प्रकाश में आने पर मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक लघु सिंचाई विभाग में हडकम्प मचा हुआ है।

“अटल भूजल योजना के तहत गांव काकडा में तालाब निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां पर काफी अनियमितता प्रकाश में आयी है। इस निर्माण कार्य में करीब 50 लाख की धनराशि को खर्च दर्शाया गया है, लेकिन मौके पर उक्त धनराशि के सापेक्ष काम नहीं मिला है। काम को रोकते हुए जांच बैठा दी गई है, लेकिन सहारनपुर लघु सिंचाई एक्सईएन के द्वारा काम को शुरू करा दिया गया। इस मामले में चीफ इंजीनियर को पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई है और जांच पूरी होने तक काम को दोबारा से रोक दिया गया है।”
संदीप भागिया, सीडीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *