मुजफ्फरनगर
नगर पालिका में कूडा वाहनों को चलाने के लिए ड्राईवरों का टोटा बना हुआ है। इन वाहनों को चलाने के लिए नगर पालिका के पास पर्याप्त मात्रा में ड्राईवर नहीं है। नगर पालिका में करीब 70 वाहनों पर 10 ड्राईवर आउटसोर्सिंग और 8 से 10 स्थाई ड्राईवर है। शेष वाहनों को नगर पालिका के कर्मचारी चला रहे है। ऐसे में सफाई व्यवस्था प्रभावित बनी हुई है।
शहर की सफाई के लिए नगर पालिका में पर्याप्त कूडा उठाने वाले वाहन है, लेकिन इन वाहनों को चलाने के लिए चालकों का अभाव नगर पालिका के लिए सरदर्द बना हुआ है। नगर पालिका में करीब 70 वाहन है। जिसमें जीसीबी मशीन, लोडर, डम्फर, टिपर, ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहन शामिल है। इन वाहनों को चलाने के लिए नगर पालिका के पास ड्राईवर नहीं है। नगर पालिका ने करीब दस ड्राईवर आउटसोर्सिंग से रखे हुए है, वहीं करीब 8 से 10 स्थाई ड्राईवर है। करीब 50 वाहनों को सफाई कर्मचारी चला रहे है। ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित बनी हुई है। वहीं शहरी क्षेत्र में 11 गांव भी शामिल हो गए है। जिनमें सफाई व्यवस्था नगर पालिका को दुरूस्त करानी है।
“